news desk
यूपी में जल्द ही हो सकता है बड़ा ऐलान यह ऐलान इलेक्शन को मद्देनजर रखते हुए हो सकता है। इस ऐलान में यूपी की दो जानी-मानी पार्टियों के एक साथ आने की खबर है। यह खबर गठबंधन की है। खबर है कि बीजेपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात तय हो चुकी है। अब बस इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है। इस गठबंधन को लेकर दोनो पार्टियों के बीच काफी लंबे समय से बातचीत चल रही थी। पर आज इसकी घोषणा हो सकती है।
इलेक्शन को मद्देनजर रखतो हुए सीट शेयरिंग को लेकर जो भी बातें हुई हैं, उनके मुताबिक समाजवादी पार्टी 35 सीट पर बसपा 36 सीट और राष्ट्रीय लोक दल 3 सीट पर चुनाव लड़ेंगी और 4 सीट को रिजर्व रखा जाएगा साथ ही अमेठी और रायबरेली मे गठबंधन अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। दुसरी तरफ यह खबर है कि कांग्रेस की टीम भी दिल्ली में मैराथन बैठक करेगी और अपनी आगे की रणनीति पर विचार- विमर्श करेगी।
एक प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव से गठबंधन के उपर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि गठबंधन के लिए पिछले कई समय से बात की जा रही है। सुत्रों के हवाले से खबर है कि 15 जनवरी के बाद सीटों के बंटवारे को अंतिम रुप दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ आरएलडी प्रमुख अजित सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी सपा-बसपा महागठबंधन का हिस्सा है, मगर अभी तक सीटों को लेकर कोई भी बात नहीं हुई है।