Breaking News
Home / ताजा खबर / चीन ने लॉन्च किया खास सैटेलाइट, US की बढ़ी टेंशन

चीन ने लॉन्च किया खास सैटेलाइट, US की बढ़ी टेंशन

देश के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा की चीन ने रविवार को एक कैमरे के साथ एक ऐसे नए सैटेलाइट को लॉन्च किया, जो पांच मीटर के ‘रिजॉल्यूशन’ के साथ जमीन की तस्वीरें ले सकता है बता दे की जियुआन-1 02ई’ या ‘पांच मीटर ऑप्टिकल उपग्रह 02’ नामक सैटेलाइट को उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में ताइयुआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक ‘लॉन्ग मार्च -4सी’ रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया

चीन ने लॉन्च किया खास सैटेलाइट, US की बढ़ी टेंशन

खबरों के मुताबिक जियुआन-1 02ई का वजन लगभग 2.5 किलोग्राम है और जो ‘इंफ्रारेड और हाइपरस्पेक्ट्रल’ कैमरों से लैस है इसके अलावा ये कैमरे पृथ्वी की पूर्ण-रंगीन तस्वीरें ले सकते हैं साथ ही यह उपग्रह पांच मीटर के ऑप्टिकल उपग्रह 01 के साथ काम करेगा और चीनी क्षेत्र के पुनरीक्षण समय को तीन दिन से घटाकर दो दिन कर देगा खबरों के मुताबिक उपग्रहों द्वारा ली गई तस्वीरें इंजीनियरों को चीन के भूवैज्ञानिक वातावरण का सर्वेक्षण करने और खनिजों की खोज करने में मदद करेंगी इसके अलावा इससे परिवहन, कृषि और आपदा न्यूनीकरण जैसे अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को भी इस तस्वीरों से मदद मिलेगी

यह भी पढ़ें: चीन ने यूरोपीयन देश को इतिहास के कचरे के डिब्बे में फेंक देने की दी धमकी

बता दे की ‘लॉन्ग मार्च-4सी’ रॉकेट के जरिये एक छोटा उपग्रह भी कक्षा में भेजा गया जो बीजिंग 101 मिडिल स्कूल का है, रिपोर्ट के मुताबिक , इसमें एक छोटा इमेजिंग कैमरा, इंटेलिजेंट प्रोसेसिंग इक्विपमेंट और सेमीकंडक्टर थर्मोइलेक्ट्रिक जनरेशन पर प्रयोग करने के लिए उपकरण जैसे पेलोड होते हैं और ये मिडिल स्कूल के छात्रों के लिए भूगोल शिक्षण, वैज्ञानिक और तकनीकी प्रयोग और अन्य लोकप्रिय विज्ञान गतिविधियों को अंजाम देगा बता दे की हाल ही में चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी पकड़ को मजबूत किया है जिसका मकसद अमेरिका को पछाड़ना है

यह भी पढ़ें: चीन में बच्चे पैदा करने वालों को मिलेगा कर्ज

इससे पहले, नवंबर के आखिर में चीन ने दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत के जिचांग सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से एक नए कम्युनिकेशन सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया सैटेलाइट ‘झोंगक्सिंग-1डी’ को एक ‘लॉन्ग मार्च-3बी’ वाहक रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया खबरों के मुताबिक ‘चाइना एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी’ द्वारा विकसित सैटेलाइट उच्च गुणवत्ता वाली आवाज, डेटा और रेडियो और टेलीविजन प्रसारण सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है

About News Desk

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com