गोरखपुर के महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और परिषद के संरक्षक व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं।
सीएम योगी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे एमपी शिक्षा परिषद
मुख्य अतिथि थोड़ी देर में सप्ताह भर तक चलने वाली विविध प्रतियोगिताओं के 700 विजेताओं को अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री गोरखपुर पहुंच गए थे।
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में समापन कार्यक्रम सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद सचिवालय संघ ने खत्म की हड़ताल
इस दौरान परिषद की सर्वश्रेष्ठ संस्था, शिक्षक, कर्मचारी, इंटरमीडिएट, स्नातक व परास्नातक के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी स्वर्ण पदक से सम्मानित किए गए। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की जा चुकी है।
प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
इस समारोह में प्रश्न मंच, आशु भाषण, अंताक्षरी, सामान्य ज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी सुलेख, हिंदी निबंध, कंप्यूटर प्रश्नमंत्र, शिक्षाप्रद संत वचन, श्रीमद्भावत, भाषण, संगीत गायन, रामचरित मानस, गोरखवाणी, उदीयमान कवि गोष्ठी, खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बिहार की खबरें
यह भी पढ़ें: बिहार : कार-ऑटो के बीच भीषण टक्कर में छात्रा समेत तीन की मौत
यह भी पढ़ें: शराब का सेवन हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है – माँझी
यह भी पढ़ें: बिहार के स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें: बिहार में शराब पर नीतीश सरकार ने सख्त प्लान