Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / योगी आदित्यनाथ ने कोविड टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने के दिए निर्देश

योगी आदित्यनाथ ने कोविड टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने के दिए निर्देश

यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि कोविड टीकाकरण की रफ्तार और बढ़ाई जाए। इसके लिए संबंधित विभाग मिलकर कार्ययोजना तैयार करें।

जिले में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिये गोरखपुर पहुंचे यूपी सीएम योगी को गोरखनाथ मंदिर में अफसरों के साथ बैठक की है।

उन्होंने कहा कि दूसरे देशों और राज्यों से आने वाले लोगों की निगरानी की जाए

उनकी कोविड जांच कराई जाए और संदेह होने पर क्वारंटीन किया जाए

यूपी सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर समेत हर जिले में आरटीपीसीआर जांच लैब संचालित हैं

योगी आदित्यनाथ ने कोविड टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने के दिए निर्देश

ऐसे में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के नए वैरिएंट के मामले दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।

खाद योजनाओ पर की बात

यूपी सीएम योगी ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के खाद कारखाने का लोकार्पण हो चुका है। ट्रायल भी सफल रहा है।

ऐसे में मशीनों की जांच करने के साथ ही साथ गोरखपुर और उसके आसपास के जिलों के किसानों तक कारखाने की खाद पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई जाए।

विकास कार्य की समय चाल पर की बात

यूपी सीएम योगी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डॉ विपिन ताडा, जीडीए उपाध्यक्ष प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

ट्रैफिक और सड़को पर जताई चिंता

यूपी सीएम योगी ने शहर में लगने वाले जाम से आमजन को निजात दिलाने के साथ ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

उन्होंने इसमें व्यापारिक संगठनों का भी सहयोग लेने की बात कही

जिले में चल रहे सड़कों के गढ्ढा मुक्त करने के अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कमिश्नर रवि कुमार एनजी और डीएम विजय किरन आनंद को निर्देश दिया कि जल्द कार्य पूरा किया जाए।

इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

97 हजार एमटी धान की खरीद पर चर्चा की

यूपी सीएम योगी ने धान खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को समस्या नहीं होनी चाहिए।

कोई किसान क्रय केंद्र से वापस न जाए। प्रभारी संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि गोरखपुर मंडल में 546 क्रय केंद्र खुले हैं जिनमें 542 पर खरीद चल रही है।

मंडल में अब तक 97 हजार 897 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

बता दे की अब तक 32 हजार 836 एमटी धान की खरीद हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि धान बेचने वाले किसानों को निर्धारित समय सीमा के भीतर भुगतान हो जाए।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने मंडल में खाद की उपलब्धता को लेकर सवाल पूछा तो कमिश्नर रवि कुमार एनजी ने बताया कि गोरखपुर समेत मण्डल के अन्य जिलों में खाद वितरण की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। कहीं कोई कमी नहीं है।

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply