Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / शराब का सेवन हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है – माँझी

शराब का सेवन हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद है – माँझी

बिहार में शराब को बैन करने को लेकर एक बार फिर नीतीश सरकार घेरे में आ गई है।

बता दें कि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार को शराबबंदी के फैसले पर एक बार फिर समीक्षा करनी चाहिए।

इससे पहले भी शराबबंदी को लेकर जीतन राम मांझी कई बार सवाल उठा चुके हैं।

शराबबंदी कानून की फिर से समीक्षा होनी चाहिए। शराबबंदी को लेकर शुरू से ही हमारा नीतीश कुमार से मतभेद रहा है।

जीतन राम माँझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

इसके आलावा जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने शुरुआती दौर से ही कहा है कि शराबबंदी कानून से जिस पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है और वो गरीब तबके के लोग है या जो छोटे-छोटे धंधा करते हैं लेकिन जो बड़े खिलाड़ी है वो पकड़ के बाहर रहते हैं।

आगे उन्होंने कहा ऐसे में मेरी अपील है कि छोटी मछली को नहीं बल्कि बड़ी मछली को पकड़े।आगे मांझी ने ये भी कहा कि हमने शुरू से कहा है कि अगर दवा के रूप में शराब का सेवन किया जाए तो वो हानिकारक नहीं बल्कि फायदेमंद ही है।

यह भी पढ़ें: बिहार:प्रेमिका से मिलने पहुंचा दारोगा, ग्रामीणों ने कर दी जमकर पिटाई

आज शराबबंदी को सफल बनाने के लिए प्रशासन जरूरत से ज्यादा तत्पर है।किसी भी चीज की अति खराब होती है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि गुजरात में भी तो शराबबंदी है लेकिन उनके अपने नियम कानून हैं।इस लिए मेरी अपील है कि नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी कानून पर समीक्षा करें।पुलिस शराब के पीछे ही लगी हुई है लेकिन कई और मुद्दे हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार : कार-ऑटो के बीच भीषण टक्कर में छात्रा समेत तीन की मौत

शराबबंदी को ही प्राथमिकता बना देना जरूरी नहीं है।हमें केंद्र से या अन्य माध्यमों से ज्यादा से ज्यादा मदद लेकर बिहार के विकास पर ध्यान देना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि शराब का सेवन रोकना है तो लोगों में जागरूकता फैलाए।

जब तक जागरूकता नहीं फैलेगा तब तक शराब बंदी सफल नहीं हो सकता है, क्योंकि कानून कितना भी बना लीजिए कड़ाई कर लिजिए जो लोग शराब के आदी हो चुके हैं और जो लोग सोच कर बैठे है वो तो शराब पीएंगे ही,चाहे कुछ भी कर लीजिये।

About P Pandey

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com