कोरोना वायरस ने एक बार फिर महाराष्ट्र में अपने पैर पसार लिए है. महाराष्ट्र के शहरों में हर रोज कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी को देखते हुए सरकार ने नागपुर में 15 से 21 मार्च तर लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लेकिन अब खबरों के मुताबिक नागपुर के बाद अब अकोला में भी लॉकाउन लगाने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि अकोला में भी 15 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके साथ ही पुणे में नाइट कर्फ्यू का लगाया गया है.
बता दें अकोला में लॉकडाउन का ऐलान शुक्रवार शाम को किया गया है. यहां पर शुक्रवार शाम 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. इसके अलावा पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. वहीं राज्य में स्कूलों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
हालातों को बेकाबू होते देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में ये भी संकेत दिए हैं कि अगर कोरोना ऐसे ही बढ़ता रहा तो राज्य के अन्य शहरों में भी लॉकडाउन लगाए जा सकते हैं. हालांकि, नागपुर के बाद, पुणे, मुंबई और ठाणे जैसे इलाके रडार पर होंगे.
राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या एक लाख के पार चली गई है। राज्य में 1,06,070 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं। पिछले साल छह नवंबर को राज्य में संक्रमण के इलाजरत मरीजों की संख्या 1,02,099 थी। इसके बाद उपचाररत मरीजों की संख्या कम होने लगी थी। बहरहाल महाराष्ट्र में 14 फरवरी से दैनिक नए मामलों में बढ़ोतरी होने लगी। नागपुर शहर में सबसे ज्यादा 1701 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके बाद पुणे में 1514 और मुंबई नगर में 1509 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। मुंबई में कोविड-19 के कुल मामले 3,38,643 पहुंच गए हैं तथा चार और लोगों की मौत के बाद शहर में कुल 11,519 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है।
देश में कोरोना का ग्राफ
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,285 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो गई। देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 प्रतिशत हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है।