सेन्ट्रल डेस्क वरुन :: पिछले कुछ दिनों से युध्दस्तर पर तालाब सब को भरने का काम भू माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है आखिर कब ये लोग बाज आयेगें एक तो इस बार पानी नहीं होने के कारण दरभंगा जिला का जल स्तर बहुत नीचे चला गया और बड़े पैमाने पर तालाब सब का भरना आने वाले समय के लिए काफी नुकसानदायक है आज ऐसा ही मामला बेला वार्ड नंबर 04 चित्रगुप्तनगर के समीप पटवा पोखर के बगल के पोखर को भू माफियाओं के द्वारा भरी जा रही हैं स्थानीय लोग बता रहे थे इस तालाब से हम सभी मोहल्ले वासी को काफी लाभ है और यदि इसे भी भर दिया गया तो आने वाले समय में हमारे बाल – बच्चे पानी के लिए तरस जायेगा ।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
