वरुण ठाकुर – जल-जमाव से ग्रस्त वार्ड नम्बर 29 में लोग पिछले कई वर्षो से परेशान है और भू माफियाओं द्वारा जमीन भर कर नाले को भर दिया गया जिसके वजह से वार्ड नम्बर 29 में लोगो के घरों में पानी घुस गया था।
ज्ञात हो कि वार्ड नम्बर 29 होते हुए वार्ड नम्बर 24,25 और 30 के पूर्वी भाग का पानी गुजरता है इसी कारण वार्ड नम्बर 29 में जल जमाव की स्थिति बरसात से ज्यादा भयावह बन रही है । इस कारण जन अधिकार पार्टी(लोक.) के जिलाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान ने नगर निगम से जे•सी•बी मंगवा कर भू माफियाओं के खिलाफ कड़ा कदम उठाया और जाकर जबरन कच्चे नाली को चिरवा दिया
जिसकी वजह से वार्ड नम्बर 29 में जो जल जमाव की भयावह स्थिति बनी हुई थी उससे कुछ निदान मिल सकेगा और वक़्त रहते अगर नगर निगम नही आने वाले बरसात के लिए कठोर कदम नहीं लिये तो फिर वहीं हाल रहेगा ।
दरभंगा में मेंढक के पेशाब करने पर ही बहुत सारे वार्ड में बाढ़ आ जाती है। वहीं वार्ड 29 में खान चौक से रूमी भाई के घर होते हुए पुलवा तक अगर रोड नाले का निर्माण अभिलंब नहीं हुआ तो मजबूर होकर दोबारा जन अधिकार पार्टी(लोक.) के जिलाध्यक्ष नगर निगम का घेराव करेंगे
https://youtu.be/WlC8spqQTGg
और वहाँ के काम काज को ठप कराएंगे चुकि नगर निगम को कमीशन के सिवाए कुछ नहीं दिखता जहाँ कमीशन मिलता है वही का काम होता है ।
https://youtu.be/wSxtZ4A5PIA