सेंट्रल डेस्क रूपक J – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांच एकदिवसीय सीरीज का कल रांची में तीसरा एकदिवसीय मैच खेला गया। जहां टीम इंडिया को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 313 रनों का स्कोर खड़ा किया। इंडिया की तरफ से एकबार फिर विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और अपने करियर का 41 वां शतक जमाया लेकिन उनके शतक टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही और पूरी टीम 48.2 ओवर में 281 रनों पर सिमट गयी ।
फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के 236 रन के जवाब में महेंद्र सिंह धौनी और केदार जाधव के 141 रनों की साझेदारी के बदौलत टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में 6 विकेट से आसानी पूर्वक मैच जीत लिया। वहीं सीरीज के दूसरे मैच के दौरान विराट कोहली ने एकछोड संभाले रखा और करियर का 40वां शतक जमाया उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और पूरी टीम 48.2 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। जहाँ गेंदबाज़ी के जबरदस्त प्रदर्शन के बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराने में सफल रही।
अब यहां खास यह बनता है कि इन तीनों मैचों के दौरान टीम इंडिया अभी तक सीरीज में 48.2 ओवर ही खेल पाई है वाकई यह एक अनूठा रिकॉर्ड है। आज तक के इतिहास में कभी ऐसा नहीं दोहराया गया था कि कोई भी टीम सीरीज में एक समान ओवर तक ही खेल पाया हो । जहां क्रिकेट में हैट्रिक विकेट, हैट्रिक छक्का-चौका आ हैट्रिक जीत का रिकॉर्ड अक्सर बनते रहता है वही टीम इंडिया ने 48.2 ओवर तक खेल का एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड दर्ज किया हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा की रविवार को खेले जा रहे सीरीज के चौथे मैच के दौरान टीम इंडिया 48.2 ओवर तक चल रहे खेल के सिलसिले को तोड़ पाने में सफल होता है या नहीं ।