Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली मेट्रो : अब 10 रुपए में तय होगा 60 किलोमीटर तक का सफर

दिल्ली मेट्रो : अब 10 रुपए में तय होगा 60 किलोमीटर तक का सफर

दिल्ली मेर्टो यात्रियों को अब ई – बाइक्स में दे रही है और भी बेहतर सुविधा, सिर्फ ₹10 में तय होगी 60 किलोमीटर की दूरी. अभी दिल्ली के चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर ये सुविधा मिलेगी.

आपको बता दें मेट्रो यात्रियों के साथ अन्य लोगों को भी इसकी सुविधा देने के लिए Yulu कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट भी किया गया है. इस फैसले को लेने के पीछे दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का स्तर भी है. हालांकि अभी यह सुविधा दिल्ली के कुछ ही मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी लेकिन जल्द ही इसे पूरी दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर लागू करने की योजना बनाई जाएगी. गौरतलब है कि दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण का स्तर चिंता का विषय है और इसे नियंत्रित करने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. अब दिल्ली मेट्रो ने इस कड़ी में एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला किया है.

 


 

आपको बता दें डीएमआरसी ने इस साल के अंत तक दिल्ली के हर मेट्रो स्टेशन पर 5000 स्मार्ट बाइक होंगी. साथ ही अगले साल तक 2500 स्मार्ट बाइक्स की सुविधा एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशन पर दी जाएगी. इस बाइक को डिजाइन करने में काफी ध्यान दिया गया है. अगर इस बाइक को कोई चोरी करता है तो वह उसे दोबारा चार्ज नहीं कर पाएगा. आपको बता दें इन बाइक को इस तरह डिजाइन किया गया है, कि अब इन बाइक में से बैटरी भी नहीं निकाली जा सकती और बाइक को सिर्फ मेट्रो स्टेशन पर ही चार्ज किया जा सकेगा.

शुरुआत में यात्रियों को 250 रुपए अग्रिम भुगतान करना होगा जो बाद में वापस भी मिल जाएगा. इन ई-बाइक्स का सिर्फ 45 किलो वजन होगा. कम वजन होने के कारण कोई भी इन बाइक्स को आराम से चला सकता है. ई-बाइक्स को चलाने के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है.

फिलहाल इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी ई-बाइक की सुविधा

1. दिल्ली हाट (Delhi Haat)

2. आइएनए (INA)

3. जोर बाग (Zor Bagh)

4. पटेल चौक (Patel Chowk)

5. ब्लू लाइन के मंडी हाउस (Mandi House)

6. प्रगति मैदान (Pragati Maidan)

7. खान मार्केट (Khan Market)

8. जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन

Written by – Ashish kumar

https://youtu.be/nVePhdkqkrQ

About News10India

Check Also

Hajipur में दीवाली की रात Record प्रदूषण: पटाखों से नहीं, पराली के धुएं से बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 340 !

Written By : Amisha Gupta दीवाली की रात को बिहार के हाजीपुर में एयर क्वालिटी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com