Breaking News
Home / जांच / पाकिस्तान में मंदिर की खुदाई के दौरान मिली 1500 साल पुरानी भगवान की बेसकीमती मुर्तिया

पाकिस्तान में मंदिर की खुदाई के दौरान मिली 1500 साल पुरानी भगवान की बेसकीमती मुर्तिया

पाकिस्तान के सबसे बड़े कराची शहर में एक मंदिर की खुदाई के दौरान बेशकीमती मुर्तिया बरामद हुई है। बताया जा रहा यह मुर्तिया कराची शहर के सोल्जर बाजार के प्रसिद्ध श्री पुंज मुखी हनुमान मंदिर की खुदाई के दौरान मिली, और मूर्तियों को वेशकीमती बताया गया है, एक जानकारी के मुताबिक यह बताया गया था यह मूर्ति पीले पत्थर से बनाई गई है और इन पर सिंदूर के निशान देखे जा सकते है यह मुर्तिया भगवान हनुमान, गणेश महाराज और नंदी महाराज की है।

Image result for KHUDAYI KE DOURAN NIKALI PAKISTAAN ME MURTIYA


सोल्जर बाजार की तंग और घनी आबादी बाली गलियों में सिथत इस मंदिर की साज सज्जा और मरम्मत के लिए खुदाई के काम में मजदूरों को अलग- अलग अकार की पंद्रह मुर्तिया मिली।

Image result for KHUDAYI KE DOURAN NIKALI PAKISTAAN ME MURTIYA


मंदिर के पुराने हिस्से में फर्श की खुदाई के दौरान इन मूर्तियों के साथ एक हवन कुंड और एक छोटी सुरंग भी मिली है जिसमे अस्थि कलश मिला है माना जा रहा है यह किसी साधू संत का है क्योकि कलश में व्यक्ति के निजी समान भी मिले है। बताया जा रहा है वह मुर्तिया 1500 साल पुरानी है, प्रबंधन ने विशेष पुरातत्वविदों को यह जानने के लिए बुलाया है कि कितनी पुरानी हो सकती है मुर्तिया , साथ ही मंदिर प्रबंधन ने सरकार से आग्रह किया है कि मंदिर को एक राष्ट्रिय स्मारक घोषित कर वह इसके पुननिर्माण में योगदान दे।

WRITTEN BY- RISHU TOMAR


About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply