Breaking News
Home / ताजा खबर / DMRC : ग्रे लाइन मेट्रो का आज होगा उद्घाटन,शाम 5:00 बजे दौड़े की पहली मेट्रो

DMRC : ग्रे लाइन मेट्रो का आज होगा उद्घाटन,शाम 5:00 बजे दौड़े की पहली मेट्रो

नजफगढ़ के लोगों को दिल्ली मेट्रो का दशहरे का तोहफा आज से नजफगढ़ को द्वारका से जोड़ने वाली ग्रे लाइड पर मेट्रो चलेगी. इसका फायदा करीब 50 हजार मुसाफिरों को मिलेगा वहीं सड़कों पर वाहनों मैं भी कमी देखी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ सुबह करीब 11 बजे बाराखंभा रोड स्थित मेट्रो भवन से इसे हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद शाम करीब पांच बजे से कॉरीडोर पर मेट्रो अपने नए मुसाफिरों को लेकर दौड़ने लगेगी.

तकरीबन 4.295 किमी लंबी ग्रे लाइन पर नजफगढ़, नंगली और द्वारका मेट्रो स्टेशन हैं. नजफगढ़ मेट्रो में प्रवेश करने के लिए द्वारका स्टेशन पर इंटरचेंज बनाया गया है. बता दे द्वारका और नंगली मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड व नजफगढ़ स्टेशन अंडरग्राउंड है.

 


 

इस मेट्रो के शुरू होने के बाद नजफगढ़ से नोएडा या गाजियाबाद जाने वाले यात्री द्वारका मेट्रो स्टेशन पर ब्लू लाइन की मेट्रो से अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे.इसका फायदा नंगली, मितराऊ कला समेत छह-सात गांवों के लोगों को मिलेगा.

दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ग्रे लाइन मेट्रो में शाम 5 बजे वह पहली मेट्रो में मुसाफिरों के साथ सफर करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपने इलाके के लोगों को बधाई भी दी है.

written by – Ashish kumar

https://www.youtube.com/watch?v=VZxWkNXPaeM&t=629s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply