Breaking News
Home / ताजा खबर / “मंदसौर गोलीकांड बरसी” के दौरान किसान ने राज्य सरकार पर जाहिर किया गुस्सा …

“मंदसौर गोलीकांड बरसी” के दौरान किसान ने राज्य सरकार पर जाहिर किया गुस्सा …

मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में किसान गोलीकांड की दूसरी बरसी गुरुवार को मनाया गया इस दौरान किसान और किसान नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोपी पुलिस अफसरों व जवानों पर करवाई को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया साथ ही उन्होंने कहा कि साथ ही चेतावनी दी कि अगले साल गोलीकांड की बरसी मंदसौर में नहीं, बल्कि भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर मनाएंगे।

Image result for mandsaur goli kand

आपको बता दें कि 06/ 2017 जून को किसानों पर गोली बरसाई गई, जिसमें पांच किसानों को जान गंवाना पड़ी और एक किसान की मौत पुलिस की पिटाई से हुई थी। जिसके बाद किसानो ने आरोपी की सज़ा को लेकर काफी भागदौड़ की, परन्तु न कोई मामला दर्ज हुआ न किसानों को मुहावजा मिला है।

Image result for mandsaur goli kand

जिसके बाद काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने किसानो को कर्ज माफ़ करने का समर्थन करते हुए कहा था कि ‘किसानों का पूरा कर्ज माफ कर दिया जायेगा।’ लेकिन, इसकी पहल अभी तक नहीं हो पायी। घटना के दूसरे बरसी पर एक बार फिर किसानों ने सरकार को घेरते नज़र आये।

Image result for mandsaur goli kand

गुरुवार को कटरावद कस्बे में देशभर के किसान संगठनों से जुड़े नेता यहां जमा हुए और उन्होंने पुलिस की गोली का शिकार हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी।

About News10India

Check Also

पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बिगुल फूंका कहा- अबकी बार 400 पार

भले लोकसभा चुनाव की तारीखों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन चुनावी रैलियों …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com