पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर हनी को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने भूपिंदर हनी को अवैध रेत खनन मामले में पूछताछ के लिए जालंधर स्थित ईडी ऑफिस बुलाया था।वहीं पूछताछ के बाद जवाबों से ईडी संतुष्ट नहीं हुई थी और हनी को गिरफ्तार कर लिया गया था।फिलहाल आज हनी को मोहाली कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पंजाब के लिए कांग्रेस 6 फरवरी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने जा रही है,जिसमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नीऔर पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की चर्चा की जा रही है।इस दौरान पंजाब कांग्रेस के सीएम फेस की रेस में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम सबसे आगे है।
दरहसल कुछ दिन पहले ईडी ने भूपिंदर हनी संग उसके साथियों के ठिकानों पर मोहाली और लुधियाना में रेड की थी।इस दौरान 10 करोड़ कैश,12 लाख की रोलैक्स घड़ी, 21 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था।जिसके बाद ईडी ने 8 करोड़ रुपये हनी के मोहाली के होमलैंड स्थित घर तथा 2 करोड़ रुपये उसके पार्टनर संदीप के लुधियाना स्थित ठिकाने से बरामद किया था।
गौरतलब है कि यह कार्रवाई 2018 में दर्ज हुए अवैध रेत खनन के केस में की गई थी और यह केस तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के हवाई दौरे में अवैध रेत खनन पकड़े जाने के बाद हुआ था।सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद से भूपिंदर हनी ने घबराहट की शिकायत की थी और इसके बाद ईडी की टीम उसे जालंधर के सिविल अस्पताल ले गई थी,जहां पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई थी और वह वह पूरी तरह फिट पाया गया था।हनी की सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई,जिसके बाद ईडी उसे दफ्तर ले गई थी।