Breaking News
Home / ताजा खबर / डीडीसी चुनावों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से एनकाउंटर

डीडीसी चुनावों के बीच जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से एनकाउंटर

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सैन्यबलों का अभियान लगातार जारी है। एक बार फिर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की खबर है। पुंछ के दुगरान पोशाना इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया है। सिक्योरिटी फोर्सेज और तीन आतंकवादियों के बीच भारी फायरिंग की खबर है। ताजा खबर के मुताबिक दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है और मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने जिन तीन आतंकियों को घेरा है उनमें से दो पाकिस्तानी हैं और एक स्थानीय निवासी है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया था। लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके भारतीय सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

वहीं इससे पहले पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया था। एनकाउंटर के दौरान क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय नागरिक भी जख्मी हुआ था।

दरअसल जम्मू-कश्मीर में डीडीसी के चुनाव चल रहे हैं। चुनावों को लेकर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गई है। आज प्रदेश में 31 निर्वाचन क्षेत्रों में छठे दौर की वोटिंग हो रही है। आतंकी संगठन चुनावों में गड़बड़ी ना कर सके इसे लेकर मल्टी लेयर सुरक्षा लगाई गई है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply