Breaking News
Home / ताजा खबर / फिल्म साहो के प्रोड्यूसर ने कहा ‘फ़िल्म को देखने के लिए समझ होनी चाहिए’

फिल्म साहो के प्रोड्यूसर ने कहा ‘फ़िल्म को देखने के लिए समझ होनी चाहिए’

दमदार स्टार कास्ट, अच्छा एक्शन और भाड़ी बचत वाली साहो का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैन्स को फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. प्रभास का ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए कहा जा सकता था कि उन्होंने एक अच्छी स्क्रिप्ट चुनी होगी. प्रभास निर्देशक सुजीत के साथ मिलकर 2 साल से साहो पर काम कर रहे थे. हालांकि फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शकों को सिर्फ निराशा हाथ लगी.

 

फिल्म की कहानी बहुत से लोगों को बोर और बिना सिर पैर की लगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को ‘बर्दाश्त के बाहर’ बताया और क्रिटिक्स ने भी इसकी जमकर आलोचना की.

साहो के प्रोड्यूसर श्याम से जब फिल्म के बारे में पूछा गया कि लोगों को फिल्म की कहानी निराश किया है  जिसने उन्हें बुरी तरह कनफ्यूज कर दिया. कभी कोई चोर है और कोई पुलिस है और थोड़ी देर बाद उल्टा हो रहा है. इसके जवाब में श्याम ने कहा, यही कहानी का फॉर्मेट है. दर्शकों को हक है कि वो जो कहना चाहे कह सकते हैं. साहो अलग तरह की कमर्शियल फिल्म है.

 

श्याम ने कहा, लोगों को ये समझने की जरूरत है कि साहो देखने के लिए उन्हें विचार शक्ति और सोच चाहिए होगी. ये कोई सीधी साधी फिल्म नहीं है. शायद लोगों ने ये सोचा ही नहीं था कि उन्हें साहो देखने में इतना सोचने की जरूरत पड़ेगी.

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर साहो का बिजनेस ठीक है और फिल्म शायद अपनी लागत भी निकाल लेगी लेकिन दर्शकों को इससे सिर्फ निराशा मिली है.

Written by -Pooja Kumari

https://www.youtube.com/watch?v=HZypnYTga90

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com