Breaking News
Home / ताजा खबर / दिल्ली के प्रदूषण से परेशान हुए फिल्मी सितारे, प्रियंका-अर्जुन समेत इन स्टार्स ने किए ऐसे कमेंट

दिल्ली के प्रदूषण से परेशान हुए फिल्मी सितारे, प्रियंका-अर्जुन समेत इन स्टार्स ने किए ऐसे कमेंट

सेंट्रल डेस्क प्राची जैन:  दिल्ली-एनसीआर में रविवार की दमघोंटू हवा के बाद सोमवार को हवा की गति में मामूली वृद्धि होने से प्रदूषण के स्तर में भारी कमी आई है लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है।

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 300 के पास पहुंच गया है, जिसकी वजह से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें भी प्रदूषण का सामना करना पड़ा।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने बढ़ते प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है। प्रियंका चोपड़ा ने चेहरे पर मास्क और आंखों पर चश्मा लगाए हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘द व्हाइट टाइगर के शूट के दिन। इस शहर में फिलहाल शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इन हालातों में यहां कैसे रह रहे हैं। शुक्र है कि हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क जैसी सुविधा है। गरीबों और बेघरों के लिए दुआ करें। सभी लोग अपना ध्यान रखें।’


 

अर्जुन रामपाल ने ट्विटर पर लिखा- ‘अभी दिल्ली आया हूं। यहां की हवा सांस लेने लायक भी नहीं है। निश्चित रूप से बहुत ही बुरा। दिल्ली में ये क्या हो रहा है?प्रदूषण को साफ देखा जा सकता है, घना स्मॉग है। लोग मास्क पहने हुए हैं। हमें जागने के लिए और किस आपदा का इंतजार कर रहे हैं? खुद को बताना चाहिए कि हम गलत हैं। दिल्ली बचाओ।’

दीया मिर्जा अक्सर पर्यावरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में दिखाई देती हैं। प्रदूषण के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच मैच का आयोजन किया गया। दीया मिर्जा ने लिखा, ‘यह चौंकाने वाला है कि बीसीसीआई ने दिल्ली का AQI 412 होने के बावजूद टी-20 मैच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है! प्रदूषण के खतरे को पूरी तरह से नकारा गया है।’


 

एक कार्यक्रम के सिलसिले में दिल्ली पहुंचीं लीजा रे ने भी मास्क पहने एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा- ‘दिल्ली में भयावह स्थितियों के साथ एक मौका नहीं ले सकते। अगर बीजिंग खुद को साफ कर सकता है तो यह हमारे देश की राजधानी क्यों नहीं?’

ऋषि कपूर ने भी अपने ट्विटर पर ऐसा ही कुछ शेयर किया है। ऋषि कपूर ने मीम शेयर किया। जिस पर लिखा था- ‘सांस फूलना, घबराहट, नम आंखें.. या तो आप प्यार में हैं या दिल्ली में’ इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘बिल्कुल सच।’

https://www.youtube.com/watch?v=spRukxSyA3A

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com