शिवहर से मोहम्मद हसनैन –बीती रात हरनाही गांव में लगी आग से एक 12 वर्ष की बच्ची की मृत्यु जलकर हो गई है, वहीं 6 बकरीया ,गाय के साथ 12 घर जलकर राख हो गया है जिससे लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी तौकीर हाशमी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार राय, सीआई सहित कई सरकारी कर्मी पहुंचकर घटना का मुआयना किया है।
अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद ने आग में जलने से मृत्यु होने वाली 12 वर्षीय प्रियांशु कुमारी के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए आदेश दिए हैं वहीं हर सरकारी सहायता पीड़ित के परिजनों को देने का आश्वासन दिया है।
घटना कल की बुधवार की देर रात 9:00 बजे की है घूर से लगी आग के कारण भयंकर आग लगी जिससे 12 घर जल गए
हरनाही पूर्वी के वार्ड नंबर 2 में वीरेंद्र सिंह, वीर लाल सिंह, स्वर्गीय शंकर सिंह, राजेंद्र सिंह ,पवन कुमार, हरिवंश कुमार ,दिलीप कुमार, राज मंगल सिंह, रामबली सिंह, संजीव कुमार, मालती देवी ,बीगु राय के घर जलकर राख हो गया है
https://www.youtube.com/watch?v=0XQOVfEZ3vw
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के द्वारा तथा स्थानीय लोगों की मदद से आग पर मशक्कत के बाद काबू पाया गया जब तक कुछ लोग संभल पाते आग की लपटें ने 12 घर के आगोश में ले लिया तथा कोई सामान निकालने से पहले ही सभी घर जलकर राख हो गए।
अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद ने सीआई को निर्देश दिया है कि मवेशी चिकित्सा को बोला कर जांच कराएं तथा तुरंत रिपोर्ट दे।
मौके पर अजब लाल चौधरी पूर्व जिला पार्षद शिवहर तथा पूर्व मुखिया रामाकांत राम मुखिया कामिनी देवी सहित ग्रामीणों ने आपात घटना पर पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी है
https://www.youtube.com/watch?v=M6wn8wyhkZg
जबकि अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाक अहमद ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए अनुदान की राशि देने की घोषणा की है, जो जानवर मरे हैं उनको अनुदान के तौर पर 10 -10 हजार देने का आश्वासन दिया गया है