Breaking News
Home / ताजा खबर / गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भाजपा से दिया इस्तीफा,लगाए पार्टी पर गंभीर आरोप

गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भाजपा से दिया इस्तीफा,लगाए पार्टी पर गंभीर आरोप

विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है।आपको बता दें कि गोवा के पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है और साथ ही पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

पूर्व सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर का कहना है कि मैं वर्षों तक भाजपा का सदस्य रहा हूँ ,लेकिन पार्टी ने मुझे हल्के में ले लिया है और मैंने खुद को पार्टी से अलग करने की तैयारी कर ली है और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।मैं 1-2 दिनों में इस घोषणा के साथ सामने आऊंगा।

आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत पारसेकर 2014 से 2017 के बीच गोवा के मुख्यमंत्री रहे थे और उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था। गौरतलब है कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने भी बीते दिन बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।इसके साथ ही उन्होंने पणजी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि उत्पल को बीजेपी की ओर से कई दिनों से मनाने की कोशिश की जा रही थी,लेकिन वह पार्टी के टिकट वितरण से नाराज़ थे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply