पंजाब विधानसभा चुनाव में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे यह बात साफ हो गई है।बता दें कि उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे।पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि वे अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पटियाला से चुनाव लड़ेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन चुनावों में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है और वे पंजाब के लोगों को बेहतर विकल्प देने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं और इसमें सफल भी होंगे।
इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि अवैध रेत खनन में शामिल होने से चरणजीत सिंह चन्नी का इनकार करना पूरी तरह से झूठ है आगे उन्होंने कहा सीएम रहते हुए उन्हें ऐसी जानकारी मिली थी कि चन्नी और कांग्रेस के अन्य नेता विधायकों की रेत माफिया में हिस्सेदारी थी।
पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा था कि ऊपर से नीचे तक बहुत सारे लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं और मैं जब मुख्यमंत्री था तब मैंने सोनिया गांधी को बताया था और उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं इस मामले में क्या कार्यवाही कर रहा हूं और मैंने उन्हें बताया था कि मुझे ऊपर से शुरुआत करनी पड़ेगी इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपने पूरे कार्यकाल में एक ही गलती की थी कि मैंने उस समय कोई कार्यवाही नहीं की क्योंकि सोनिया गांधी ने इसकी अनुमति नहीं दी थी और मैं कांग्रेस के प्रति वफादार था।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘खनन माफिया में चन्नी के शामिल होने और ‘मीटू’ घटना में उनका नाम आने से उनकी पोल खुल गई है और लोग उन्हें पंजाब पर शासन करने के लायक नहीं मानतेहै।नवजोत सिद्धू की मानसिक अस्थिरता ने उन्हें राज्य को चलाने में पूरी तरह नकारा साबित कर दिया है।
सिद्धू पर निशाना साधते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पाकिस्तान के इमरान खान और जनरल बाजवा को जितना चाहें गले लगा सकते हैं,लेकिन इससे शांति नहीं आने वाली है औरन ही लोग ऐसी चीजों को बर्दाश्त करेंगे जब हमारे सैनिक हर दिन सीमा पर मारे जा रहे हों।2017 के बाद से अकेले पंजाब ने पाक की गोलीबारी में 83 सैनिकों को खो दिया है।
इसके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान पर निशाना साधते हुए उन्हें चुका हुआ कॉमेडियन करार दिया है और कहा कि पाकिस्तान के साथ 600 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले पंजाब को ऐसे कॉमेडियन की जरूरत नहीं है।पंजाब के लोगों को मान और अरविंद केजरीवाल की हरकतों से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता,जैसा कि उन्होंने 2017 में किया था।