नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर इंडिया गेट पर महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे।आपको बता दें कि पीएम मोदी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी।लेकिन जब तक वो प्रतिमा तैयार नहीं हो जाती तब तक उस जगह पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा मौजूद रहेगी। आज शाम 6 बजे पीएम मोदी नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसे वक्त में जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाने जा रहा है,मैं ये बताते हुए बेहद खुश हूं कि ग्रेनाइट से बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर लगाई जाएगी।ये नेताजी के प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा पूरी नहीं हो जाती,तब तक उनकी एक होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर मौजूद रहेगी।मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।
आपको बता दें कि भारत माता के वीर सपूत सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उस जगह पर लगाई जाएगी जहां पर पहले ब्रिटेन के राजा जॉर्ज पंचम की मूर्ति लगी हुई थी।बता दें कि जॉर्ज पंचम की प्रतिमा को साल 1968 में हटा दिया गया था।दरहसल एक प्रकार की डिजिटल तकनीक है,जो की एक प्रोजेक्टर की तरह काम करता है।इससे किसी भी चीज को 3D आकार दिया जा सकता था।होलोग्राम प्रतिमा देखने पर बिल्कुल असली लगती है लेकिन ये सिर्फ एक 3D डिजिटल इमेज होती है।