Breaking News
Home / ताजा खबर / उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना,कहा- पांच साल में यूपी में 16 लाख युवा हुए बेरोजगार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022:राहुल गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना,कहा- पांच साल में यूपी में 16 लाख युवा हुए बेरोजगार

यूपी और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर 24 घंटे में 880 युवाओं का रोजगार छिन जाता है और पिछले पांच साल के दौरान 16 लाख युवा बेरोजगार हो चुके हैं।राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार शुरू से ही लोगों के अधिकार छीनने की कोशिश कर रही है।इसके साथ ही ट्वीट की एक सीरीज में उन्होंने यूपीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मौलिक अधिकारों के बिना दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कुछ नहीं है।क्या आप इन अधिकारों के बिना भारत की कल्पना कर सकते हैं?

इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर युवाओं को अवसरों से वंचित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं हो पाया, क्यों? क्योंकि भारत की संपत्ति दो-तीन पूंजीपतियों के हाथ में जा रही है। आगे उन्होंने कहा कि पारदर्शिता लोकतंत्र का दूसरा नाम है।लोगों को सवाल करने और उनका जवाब पाने का अधिकार है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूचना का अधिकार यूपीए सरकार ने लागू किया था।क्या प्रधानमंत्री को इस पर ऐतराज है? और क्यों?यूपीए ने भोजन का अधिकार दिया, ताकि किसी को भूख का सामना न करना पड़े। यूपीए के दिए शिक्षा के अधिकार की बदौलत आज हर बच्चा स्कूल जाता है और अपना और देश का भविष्य उज्ज्वल बना रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने भाजपा के विरोध के बावजूद लोगों को रोजगार का अधिकार दिया है। इसने देश के लोगों की मदद की, यहां तक कि कोविड-19 जैसे कठिन समय में भी।

About P Pandey

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com