Breaking News
Home / ताजा खबर / पत्नी की बातों और तानों से छुटकारा पाने के लिए पति ने खुद को करवाया गिरफ्तार

पत्नी की बातों और तानों से छुटकारा पाने के लिए पति ने खुद को करवाया गिरफ्तार

गुजरात से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। आज तक हमने जो केस सुने हैं उसमें अक्सर यही होता आया है कि पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर पत्नी ने घर छोड़ दिया या थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवा दी, लेकिन ऐसा शायद बहुत कम ही होता होगा जब एक पति अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाता हो या उससे छुटकारा पाने के लिए कोई गलत काम किया हो।

गुजरात का यह मामला भी कुछ ऐसा ही है जहां एक पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर की निजी सामानों में आग लगा दी और वही खड़ा रहा। जिसके बाद पुलिस ने उसे निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक वह युवक अपनी पत्नी से इतना तंग आ गया था कि उस से पीछा छुड़ाने के लिए उसने खुद को जेल में बंद करवा लिया।

यह भी पढ़ें: 6 साल की मासूम से दरिंदगी, हैवानियत के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला कंकड़ और मिर्च।

गांधीग्राम पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर खुमान सिंह वाला ने बताया कि, ‘बजरंग वाडी में पुलिस पोस्ट को आग लगाने वाले शख्स का नाम देवजी उर्फ देव चावड़ा है। आर्थिक मुश्किलों और घरेलू मसलों को लेकर उसकी पत्नी के साथ पिछले कुछ दिनों से लगातार टकराव और कहासुनी हो रही थी।’ गिरफ्तारी के बाद पुलिस से पूछताछ में आरोपी देवो चावड़ा ने कहा कि इन्हीं परेशानियों के चलते उसने पुलिस पोस्ट को आग के हवाले कर दिया।

आरोपी ने यह साफ साफ कह दिया कि वह अपनी पत्नी से पूरी तरह से तंग आ चुका है और लंबे समय के लिए जेल जाना चाहता है। जो जुर्म उस आरोपी ने किया है उसके लिए धारा 436 के तहत 10 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। अब देखना यह है कि आरोपी पर कितने साल की सजा और कितना जुर्माना लगाया जाता है।

About news

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com