पाकिस्तान में इस बात को लेकर माहौल गर्म है कि भारत गुलाम कश्मीर में एक बार फिर हमला कर सकता है। उनके अनुसार हमला इस सप्ताह में भी देखने को मिल सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिस तरह से अमेरिका में मोदी और ट्रंप की मीटिंग हुई। उससे पाकिस्तान के तमाम नेता के अंदर इस बात का डर है कि अगले कुछ दिनों में भारत अमेरिका से मदद लेकर गुलाम कश्मीर पर हमला कर सकता है।
पाकिस्तान के मशहूर टीवी चैनल जियो टीवी पर मंगलवार को कैपिटल टॉक कार्यक्रम में शामिल सुप्रीम कोर्ट के वकील अकरम शेख ने साफ तौर पर कहा कि भारत एक सप्ताह या 10 दिन में पीओके पर हमला कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के ह्यूस्टन में जिस तरह से मोदी और ट्रंप की जुगलबंदी देखने को मिले उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत अमेरिका के साथ लेकर हमला कर सकता है। पहले भारत बचने की रणनीति बनाने पर काम कर रहा था लेकिन अब भारत हमला करने पर विचार कर रहा है। कैपिटल टॉक कार्यक्रम में वकील अकरम शेख के अलावा मोहम्मद अली शेख, खुर्शीद महमूद कुरैशी भी मौजूद थे।
जबकि कैपिटल टॉक में मौजूद खुर्शीद कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत से युद्ध करने के लिए सक्षम है। उसके पास खुद के डेवलप किए हुए टैंक और अन्य साजोसामान है।
https://www.youtube.com/watch?v=9K50UEKAA6s&t=1s