अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जुबान पर कश्मीर कुछ इस तरह चढ़ चुका है कि वो हर दूसरे दिन इसकी बात कर रहे हैं. अब एक बार फिर ट्रंप ने कश्मीर को लेकर बयान दिया है. इस बार उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लेना चाहिए. क्योंकि दोनों परमाणु शक्तियां हैं, इसीलिए इन देशों के बीच तनाव ठीक नहीं है. अगर भारत पाकिस्तान चाहें तो मैं मध्यस्थता करने के लिए तैयार हूं.
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात के बाद ये बयान दिया. उन्होंने कहा, “दोनों नेताओं से मुलाकात के दौरान कश्मीर पर चर्चा हुई. इस दौरान मैंने दोनों से कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही. ये बातचीत काफी अच्छी रही.”
ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी तरफ से जो भी मदद हो पाएगी मैं दूंगा. क्योंकि ये अब काफी गंभीर मुद्दा बन चुका है. दो देशों के प्रमुखों को इस पर बात करनी होगी. इमरान खान और पीएम मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैंने दोनों से कहा कि इस मुद्दे को हल निकालें. जल्द से जल्द इसे निपटाएं. बता दें कि ट्रंप ने पीएम मोदी और इमरान खान से द्विपक्षीय बातचीत की थी.
ट्रंप ने भले ही एक बार फिर कश्मीर राग अलापा हो, लेकिन भारत ने साफ किया है कि वो किसी भी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि हमारा स्टैंड पहले ही साफ है. मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री पहले ही इसके बारे में बता चुके हैं. विदेश सचिव बता चुके हैं कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर पर बातचीत के लिए तैयार होना पड़ेगा. पीएम मोदी ने भी कहा था कि हम पाकिस्तान के साथ बाचतीत से भाग नहीं रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान लगातार अमेरिका और यूएन से कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग कर रहा है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने को कहा. लेकिन ट्रंप ने साफ किया कि जब तक दोनों देश नहीं चाहते वो हस्तक्षेप नहीं करेंगे.
Written By: Heeta Raina
https://www.youtube.com/watch?v=rjdz2qAqUe8&t=11s