Breaking News
Home / ताजा खबर / चिदंबरम केस में सरकारी गवाह बनी ‘इंद्राणी मुखर्जी’

चिदंबरम केस में सरकारी गवाह बनी ‘इंद्राणी मुखर्जी’

INX मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लेकर इंद्राणी मुखर्जी का बयान सामने आया है. इंद्राणी ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर खुशी जताई है और कहा है कि यह एक अच्छी खबर है. INX मीडिया की मालकिन इंद्राणी मुखर्जी अब इस केस में सरकारी गवाह बन चुकी हैं. बता दें कि इंद्राणी ने सीबीआई के सामने चिंदबरम के खिलाफ बयान दिया था जिसे आधार बनाकर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया.

Image result for इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी से जब चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये अच्छी खबर है कि चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया है.

Image result for inx

बता दें आईएनएक्स (INX ) मीडिया इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी की कंपनी है. जिस पर गैरकानूनी तौर से विदेशी निवेश लेने का आरोप है. इंद्राणी मुखर्जी पहले से ही जेल में बंद हैं, वो अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में सजा काट रही हैं. ईडी ने भी कोर्ट में इंद्राणी मुखर्जी के बयान को आधार बनाया था.

Image result for inx

मुखर्जी ने ईडी और सीबीआई को दिए अपने बयान में दावा किया है कि चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी के बदले में रिश्वत ली साथ ही बेटे कार्ति चिदंबरम की उसके कारोबार में मदद करने के लिए कहा. हालांकि रिश्वत कहां दी गई ये अभी तक साबित नहीं हो पाया है.

https://www.youtube.com/watch?v=COlvpmHGaVo&t=137s

About News10India

Check Also

Hajipur में दीवाली की रात Record प्रदूषण: पटाखों से नहीं, पराली के धुएं से बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 340 !

Written By : Amisha Gupta दीवाली की रात को बिहार के हाजीपुर में एयर क्वालिटी …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com