टी- 20 (T20) क्रिकेट मैच में भारत को वेस्टइंडीज (INDvsWI) के हाथों करारी शिकस्त मिली है। अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) में हो रहे इस पांच मैचों की टी- 20 सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों से मुंह की खानी पड़ी।
गौरतलब है कि भारत ने पूरे सत्रह सालों बाद वेस्टइंडीज (INDvsWI) के खिलाफ कोई टी- 20 (T20) मैच हारा है। वेस्टइंडीज के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है। पांचवे टी- 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से परास्त किया और सीरीज तीन- दो से अपने नाम रची। बताते चलें कि पांचवे टी- 20 मैच में टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने समय से पहले ही विकेट गवां दिए और टीम के अन्य खिलाड़ियों की गेंदबाजी भी कुछ खास नज़र नहीं आई।
आपको बता दें कि मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को खराब कप्तानी और मैच (INDvsWI) हारने को लेकर दिए गए बयानों के कारण आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पुरन (Nicholas Pooran) को खुली चुनौती दी थी। जिसके बाद पुरन ने जानदार प्रदर्शन करते हुए 47 रन की पारी खेली। इसके साथ ही पांड्या के ओवर में पुरन ने दो छक्के भी जड़ डाले। ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज की इस शानदार जीत का अहम कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज निकोलस पुरन का दमदार प्रदर्शन है।
By: मीनाक्षी पंत