Breaking News
Home / ताजा खबर / जेपी नड्डा ने उठाए आरजेडी के पोस्टर पर सवाल, कहा – इसमें से क्यों गायब है लालू प्रसाद यादव

जेपी नड्डा ने उठाए आरजेडी के पोस्टर पर सवाल, कहा – इसमें से क्यों गायब है लालू प्रसाद यादव

बिहार चुनाव में अपनी बीजेपी की धाक जमाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन लगातार बिहार में रैलियां करने वाले हैं। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने आज यानि 20 अक्‍टूबर को बक्सर के किला मैदान में दोपहर एक बजे और तीन बजे महाराजा कॉलेज मैदान, आरा में चुनावी रैली को संबोधित किया। वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी की कैमूर की पहली रैली 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे , दूसरी रैली अरवल में अपराह्न दो बजे से तो तीसरी रैली रोहतास के विक्रमगंज में अपराह्न 3.15 बजे से हुई।

वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी 20 अक्टूबर को गोपालगंज, जहानाबाद और पटना के मसौढ़ी में चुनावी सभाएं की और लोगों से उन्हें जीत दिलाने की अपील की। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव भी आज औरंगाबाद, जहानाबाद और भोजपुर में आयोजित रैलियों को संबोधित किया।

बता दें कि बुधवार, 21 अक्‍टूबर से बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में 15 दिनों के अंदर  डेढ़ दर्जन से ज़्यादा रैलिया करने वाले हैं। पूर्व मंत्री रामाधार सिंह औरंगाबाद और बड़हरा सीट पर पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि एनडीए की चुनावी रैली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्‍टूबर को बिहार पहुंचेंगे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply