Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में आज से लागू नाइट कर्फ्यू,नई गाइडलाइन की गई जारी

बिहार में आज से लागू नाइट कर्फ्यू,नई गाइडलाइन की गई जारी

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने आज से पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है।बता दें कि इसकी अधिसूचना मंगलवार शाम को जारी की गई थी।नई गाइडलाइन आज से लेकर 21 जनवरी तक प्रभावी रहेंगी।यहाँ पर रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।एक बार फिर से यहाँ पर सभी धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क और उद्यान को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।बट दें कि 8वीं तक के सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए गए हैं और सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी।

पटना में बुधवार को 1015 नए मामले आए सामने

गौरतलब है कि पटना में बुधवार को 1015 नए मामले आए हैं।वहीं कुल 1030 लोगों की जांच रिपोर्ट पटना में पॉजिटिव आई है।जिनमे 1018 नए मामले हैं तथा 12 फॉलोअप केस हैं।187 ऐसे लोग पॉजिटिव आए हैं जो पटना में जांच कराएं हैं,लेकिन वह दूसरे जिले के रहने वाले हैं।पटना जिले में कुल 831 नए मामले की सीएस विभा कुमारी सिंह ने पुष्टि की गई है।

बिहार में बुधवार को 1,659 नए मामले आए सामने

बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल में लापरवाही ने बिहार में 7 माह पहले वाले हालात ला दिए हैं।वहीं बुधवार को बिहार में 1659 नए मामले आए है।यहाँ पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है।यहाँ पर हालात जून की तरह ही हो गए हैं।जून में 7 तारीख को एक दिन में 762 नए मामले आए थे।सीएम हाउस के 21 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।एम्स में 11 डाक्टर संक्रमित हुए हैं।यहां 6 संक्रमित भर्ती हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 18 हो गई है।बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।वह पिछले साल भी पॉजिटिव पाए गए थे।

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com