Breaking News
Home / ताजा खबर / फिर मुश्किलों में फंसी कंगना रनौत, धोखाधड़ी का लगा आरोप

फिर मुश्किलों में फंसी कंगना रनौत, धोखाधड़ी का लगा आरोप

बॉलीवुड की क्वीन और बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं. खबरों के मुताबिक कंगना पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि कंगना रनौत के खिलाफये मामला मुंबई की एक अदालत ने दर्ज करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि एक राइटर की शिकायत पर ये मामला दर्ज हुआ हैऔर राइटर का कहना है कि वो अधिकारों के हनन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.

ये है मामला

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ का ऐलान किया था. और इसी फिल्म के राइटर आशीष कौल ने अब कंगना रनौत पर ही कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को रनौत के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

ये है आशीष कौल का कहना

आशीष कौल ने बताया कि , ‘मैंने वाइटकॉलर क्राइम के खिलाफ और अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं. कॉपी राइट अधिकारों के खुल्लम-खुल्ला और पूरी बेशर्मी से किए गए उल्लंघन के विरुद्ध मैंने अपनी इस नई यात्रा की शुरुआत की है.’ उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करवाने के लिए उन्हें कई पुलिस स्टेशनों का चक्कर काटने पड़े और आखिर में वो बांद्रा के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के पास गया और कंगना रनौत तथा अन्य द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन के विरुद्ध IPC की धारा 156 (3) के तहत FIR दर्ज करवाया.

मीडिया से बात करते हुए आशीष ने बताया कि वो पिछले 15 दिन से परेशान है. उन्होंने बताया कि मैं जिसके खिलाफ लड़ रहा हूं वो काफी पैसे वाले और ताकतवर लोग है जो कानून तोड़कर ‘कंटेंट’ निर्माण करने वालों के अधिकारों का हनन करते हैं.

कौल ने आगे कहा कि उन्होंने रनौत को अपनी किताब की कहानी के बारे में एक ई-मेल भेजा था और उन्होंने अपनी फिल्म की घोषणा करते समय बिना अनुमति लिए कहानी के कुछ अंश का ट्वीट में इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘क्या यह विश्वास करने लायक है कि एक फेमस एक्ट्रेस से सामाजिक कार्यकर्ता बनी महिला एक कहानी और किताब के कंटेंट को चुरा लेंगी?’

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply