Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / कानपुर भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित है – स्मृति ईरानी

कानपुर भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में अंकित है – स्मृति ईरानी

बता दे की पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय के स्वर्णजयंती समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि धर्म के रास्ते पर चलकर ही जीत मिलेगी।

उन्होंने विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्यनाटिका शिव तांडव स्तोत्र और महिषासुर मर्दिनी प्रसंग को देखकर कहा कि सनातन धर्म से ही हमारे देश और जीवन को प्रेरणा मिलती रही है।

यह भी पढ़ें: महोबा में मां ने अपने तीनों बच्चों का रेता गला, खुद भी लगाई फांसी, यह था कारण

यह भी पढ़ें: राजधानी लखनऊ के चिनहट में होगा धनुष यज्ञ मेला भव्य मंचन

इसके अलावा उन्होंने कहा छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराने वाली शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरा विद्यालय परिवार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की सोच को आगे बढ़ाने का जो कार्य कर रहा है, वह अनुकरणीय है।

यह भी पढ़ें: अमृतसर में एक युवक की बेरहमी से पीट कर की गई हत्या , इंस्टाग्राम पर वीडियो हुआ वायरल

कानपूर-शहर ने हमेशा ही भारत के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में अंकित किया है।

विद्यालय प्रबंधन समिति वर्तमान में देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में छात्र देश के वीरों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए निबंध लेखन करे।

स्मृति ईरानी, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, भारत सरकार

उनके अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने वाले इस विद्यालय से भी ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी निकलें। यह कानपुर और देश के लिए गौरव की बात होगी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की प्रबंधक नीतू सिंह ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों के साथ भविष्य की कार्ययोजना बताई।

About Swati Dutta

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply