सेन्ट्रल डेस्क रूपक J – IPL- 2019 के सातवें मैच के दौरान भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में एक कृतिमान स्थापित कर लिया है. दरअसल बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस मैच के दौरान विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास के 5000 रन बना डाले। यहाँ तक पहुँचने में विराट कोहली ने केवल 165 मैचों की 157 पारी खेला .
विराट कोहली आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले दुसरे बल्लेबाज़ बन गए है कोहली से पहले इस उपलब्धि को सुरेश रैना ने हासिल किया था. जहाँ कोहली ने 5000 रन बनाने के लिए केवल 165 मैच खेले जिस दौरान कोहली ने 34 अर्द्धशतक और 4 शतक लगाया वहिं सुरेश रैना ने 177 मैच खेलकर 5000 का आकड़ा पूरा किया जिस दौरान रैना ने 35 अर्द्धशतक और 1 शतक लगाया .
आपको बता दे की आईपीएल के शुरुआत से ही विराट कोहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नियमित बैट्समैन के रूप में खेले और 5000 रन का आकड़ा कोहली ने टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में रह कर ही पूरा किया .
देर रात खेले गए इस मैच के दौरान कोहली ने 46 रन बनाते ही 5000 रन का आकड़ा पूरा कर लिया लेकिन वो मैच टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6रन से हार का सामना करना पड़ा . अब विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ सुरेश रैना से केवल 34 रन पीछे चल रहे हैं ।
विराट कोहली के IPL में 5000 रन तक का सफ़र :-
2011 में 1000 रन विराट कोहली ने 45 पारी में बनाया था !
2013 में 2000 रन विराट कोहली ने 79 पारी में बनाया था !
2015 में 3000 रन विराट कोहली ने 110 पारी में बनाया था !
2016 में 4000 रन विराट कोहली ने 128 पारी में बनाया था !
2019 में 5000 रन विराट कोहली ने 157 पारी में बनाया था !
https://youtu.be/qFVRt5dcctg