Breaking News
Home / ताजा खबर / बीजेपी पर बरसे सीएम उद्धव ठाकरे, कहा – अगर हम पर हावी होंगे तो, हाथ धोकर पड़ जाउंगा पीछे

बीजेपी पर बरसे सीएम उद्धव ठाकरे, कहा – अगर हम पर हावी होंगे तो, हाथ धोकर पड़ जाउंगा पीछे

महाराष्ट्र के सीएम ने फिर एक बार बीजेपी पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र के महाविकास आघाड़ी सरकार की वर्षगांठ पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं संयमी हूं, नामर्द नहीं और इस तरह से हमारे परिजनों पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए हमला जारी रहा तो हम एक का बदला दस से लेंगे। बीजेपी को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि हम गलत रास्ते पर नहीं चलते तो हमें मजबूर मत करो।

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे पर भी सवाल खड़े किए गए थे। इसके अलावा ईडी ने शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के ठिकानों पर रेड भी मारी थी। तो ये जाहिर है कि उद्धव ठाकरे इस बात से खासा नाराज चल रहे हैं।

वहीं उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि, अगर आप सीबीआई का दुरुपयोग करोगे तो हमें उस पर नकेल कसनी पड़ेगी। क्या ईडी और सीबीआई पर राज्य का अधिकार नहीं है? हम देते हैं नाम, हमारे पास हैं नाम। माल-मसाला पूरी तरह से तैयार है, लेकिन बदले की भावना रखनी है क्या? फिर जनता हमसे क्या अपेक्षा रखेगी। बदले की भावना से ही काम करना है तो तुम एक बताओ, हम दस बताएंगे।”

बीजेपी पर गरजते हुए उन्होंने कहा कि , “मेरी नजर सबकी हरकतों पर है। और कोई भी हम पर ज्यादा हावी होगा तो फिर हम उसके पीछे हाथ धोकर पीछे लग जाऊंगा। जिन-जिनको परिवार है…जिन-जिनको बाल-बच्चे हैं…वे आईने में देखें कि आपके भी बाल-बच्चे हैं, परिवार है। ऐसा वक्त कल आप पर भी लाने का वक्त हम पर न लाएं, क्योंकि आप भी दूध के धुले नहीं हो। यदि पीछे लग गए तो…उस विकृत स्तर तक मुझे जाना नहीं है। महाराष्ट्र है, राजनीति करो। ठीक है, आप विचारों से हराओ। विचार समाप्त हो जाते हैं तब विकृति आती है। ये विचार खत्म होने के लक्षण हैं।”

About Sakhi Choudhary

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com