Breaking News
Home / ताजा खबर / US सिख कैब ड्राइवर पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार

US सिख कैब ड्राइवर पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार

अमेरिका में 3 जनवरी को एक भारतीय मूल के सिख टैक्सी ड्राइवर पर हुए हमले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी पुलिस विभाग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मोहम्मद हसनैन को सिख टैक्सी ड्राइवर पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

वही इस घटना को हेट क्राइम माना जा रहा है। हसनैन ने ड्राइवर को कई घूंसे मारे थे और धक्का दिया था और कहा था कि अपने देश वापस जाओ। इसके अलावा हसनैन ने ड्राइवर को नीचा दिखाने की कोशिश की थी और उसे ‘पगड़ी वाले लोग’ कहा था। बता दें कि हसनैन पर हेट क्राइम के रूप में थर्ड डिग्री में हमला और सेकेंड डिग्री में गंभीर उत्पीड़न का आरोप लगाया जा रहा है और जल्द ही उसकी पेशी होगी।

पीड़ित सिख शख्स ने सिख गठबंधन को दिए एक बयान में कहा है कि मैं कानून प्रवर्तन, सिख गठबंधन और समुदाय के उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में अपनी ताकत की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो हुआ वैसा अनुभव किसी को नहीं होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।

बता दे की 3 जनवरी को न्यूयॉर्क शहर के निवासी सिंह पर जेएफके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनकी कैब के पास हमला कर उन्हें पीटा, बता दें कि सिंह ने अपनी कैब टर्मिनल 4 टैक्सी स्टैंड पर खड़ी की थी जब एक अन्य ड्राइवर ने उनके वाहन को रोक दिया और उनके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद पोर्ट अथॉरिटी पुलिस विभाग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

भारत के कांसुलेट जनरल ने न्यूयॉर्क में सिख टैक्सी चालक पर हमले को ‘बेहद परेशान करने वाला’ बताया था और कहा था कि उसने अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया है और उनसे इस हिंसक घटना की जांच करने का आग्रह किया है। वही विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने कहा था कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हेट क्राइम के अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाए, चाहे ऐसे अपराध कहीं भी हों।

About Swati Dutta

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com