सेंट्रल डेस्क, ज्योति : आम आदमी पार्टी को आज यानि की 12 फरवरी को पुरे 4 साल हो गए है। 4 साल पुरे होने पर आज शाम को पार्टी का सेलिब्रेशन होने था। लेकिन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आज के इस सेलिब्रेशन को रद्द कर दिया है। दरअसल आज सुबह दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी आग की वजह से इस सेलिब्रेशन को रद्द दिया गया है।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia orders cancellation of today evening’s four years of AAP Govt celebrations in wake of #Delhihotelfire incident in which 17 people died. pic.twitter.com/NhTzMyJAIm
— ANI (@ANI) February 12, 2019
आपको बता दें कि आज दिल्ली के करोल बाग के एक होटल में सुबह करीब साढ़े चार बजे भीषण आग लग गई। ये आग करोल बाग स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी। रिपोर्ट के अनुसार दमकल की 25 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी थी। इस हादसे में अब तक 17 लोगो की मौत हो गई है, वहीम कुछ लोग जख्मी है उनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। दमकल अधिकारियों के मुताबिक, कॉरिडोर में वुडन पैनल होने के कारण लोगों को कॉरिडोर के रास्ते बाहर नहीं निकाला जा सका। जानकारी के मुताबिक आग होटल के ऊपरी फ्लोर में लगी थी।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
अभी कुछ दिन पहले ही नोएडा ते सेक्टर-12 स्थित मेट्रो अस्पताल में आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अस्पताल की बिल्डिंग अचानक धुएं के गुबार में घिर गई। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। कुछ मरीजों को बिल्डिंग के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। दमकल की करीब 6 गाड़ियों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=pv_NbSkdWZ0