आखिरकार इमरान खान ने कुबूल किया की पाकिस्तान में चल रही है आतंकवादी गतिविधि। 14 फरवरी को पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विषय में इमरान ने कहा कि ‘यह एक ऐसा मामला था जिसे स्थानीय आतंकियों ने अंजाम दिया था।’ साथ ही इमरान ने दावा किया की जैश-ए-मोहम्मद ना सिर्फ पकिस्तान में मौजूद है, बल्कि कश्मीर में भी मौजूद है और वह से आतंकवादी गतिविधियों को देता है अंजाम।
हम आपको बता दे कि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद की मौजूदगी को नकारता रहा है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में पकिस्तान की सिफारिश पर चीन ने अपनी वीटो पॉवर का इस्तेमाल कर मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित किये जाने का विरोध किया था।
साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाक़ात के दौरान कश्मीर का मुद्दा उठाया। अपने इस इंटरव्यू में उन्होंने पाकिस्तान में 40 आतंकी संगठनों की मौजूदगी की बात स्वीकार की है। इमरान खान का कहना है कि पकिस्तान की पिछली सरकारों ने अमेरिका को आतंकी संगठनों के बारे में सच नहीं बताया है।
https://youtu.be/JjOz_vuMPag