Breaking News
Home / ताजा खबर / बसपा छोड़ते ही बेनकाब हुए विधायक गुड्डू जमाली

बसपा छोड़ते ही बेनकाब हुए विधायक गुड्डू जमाली

बहुजन समाज पार्टी से मुंह मोड़ते ही बेनकाब हुए विधायक गुड्डू जमाली, बसपा प्रमुख मायावती मायावती ने किया बड़ा पलटवार

चुनावी माहनल में दल बदल जारी

बता दे की उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल नेता और विधायक ने अपने पद से त्याग-पत्र देकर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने तो सिर्फ हलचल ही मचाई थी, परन्तु ‘शह’ देकर दूर भाग रहे जमाली को बसपा प्रमुख मायावती ने ऐसी मात दी कि सत्ता के गलियारे में सनसनी फैल गई।

बसपा प्रमुख पर अपने प्रति उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाकर पार्टी छोड़ने वाले आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम को बेनकाब कर दिया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया है कि वह अपने ऊपर लगे युवती से छेड़छाड़ के मुदकमे को वापस कराने का दबाव बना रहे थे।

यह भी पढ़ें: अलकायदा के उत्तर प्रदेश लखनऊ कनेक्शन NIA के छापे में कई अहम दस्तावेज बरामद

गद्दु जमाली ने भी छोड़ा मायावती का साथ

उत्तर प्रदेश में नेताओं के दलबदल का खेल जोरों पर है।

बताया जा रहा है की शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने भी बसपा छोड़ दी।

पार्टी प्रमुख को पत्र लिखकर विधान मंडल दल नेता और विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी।

2012 और 2017 में विधान सभा और 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ाने के लिए मायावती का अहसान जताया।

कहा कि दोनों विधान सभा चुनाव जीता और एक हारा। 2012 से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पार्टी आपका वफादार रहा।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बसपा सरकार -मायावती पर हमले से लगा दूसरा कलंक

शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने अफसोस जताते हुए पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती के साथ 21 नवंबर को हुई बैठक का जिक्र किया। मीटिंग में मैंने महसूस किया है कि आप मेरी पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं।

अब मैं आप या पार्टी पर बोझ बनकर नहीं रहना चाहता।

जमाली का यह पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो हलचल मच गई।

इसे बसपा के लिए झटका मानते हुए अटकलें लगाई जाने लगीं कि बसपा को कमजोर समझकर पार्टी छोड़ी है और अब संभवत: सपा से चुनाव लड़ेंगे

यह भी पढ़ें: पंजाब में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल

मायावती ने किया पलटवार

इस झटके के बदले करंट देने में बसपा प्रमुख पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती ने कतई देर नहीं की।

BSP ने पत्र जारी कर मीडिया को स्थिति से अवगत कराया।

पत्र में कहा गया कि गुड्डू जमाली ने पार्टी अपने निहित स्वॉर्ट के कारण छोड़ी है।

क्योंकि उनकी कंपनी में काम करने वाली एक युवती ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

मामले में विवेचना चल रही है और गुड्डू दबाव बना रहे थे कि मुख्यमंत्री से कहकर मामला रफादफा करा दिया जाए।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री द्वारा जेवर हवाई अड्डे की आधारशिला 25 नवंबर को रखी गयी

बता दे की उन्होंने सुझाव दिया था कि युवती का मामला है। बेहतर होगा कि विवेचना में न्याय न मिले तो न्यायालय में जाएं।

इस पर शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा था कि इस मामले में मदद नहीं की तो पार्टी और सभी पदों से त्यागपत्र दे दूंगा।

उल्लेखनीय है कि करीब नौ माह पहले फरवरी में बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के खिलाफ युवती ने गोमती नगर थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था।

हालांकि, तब इस मामले ने इतना तूल नहीं पकड़ा था।

About News10indiapost

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com