Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने योजनाओं की समीक्षा की

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने योजनाओं की समीक्षा की

बैठक में रामादेवी सांसद सह अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की अध्यक्षता में बैठक हो रही है। जिसमें अरशद अजीज भारतीय प्रशासनिक सेवा जिला पदाधिकारी सह सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति शिवहर, विधायक मोहम्मद सरफुद्दीन, उप विकास आयुक्त वारिश खान, अपर समाहर्ता शंभू शरण, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद आफाक अहमद सहित विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारी आदि मौजूद है।

बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पथ निर्माण योजना, एनएच 104 सड़क, बिजली, शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि, कल्याण, आईसीडीएस, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाएं, जन धन योजना, खनन विभाग, आरटीपीएस, लघु सिंचाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा भी की जा रही है। वही पूर्व बैठक की कार्यों का अनुपालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जा रहा है तथा कई विभागों के कार्यान्वित योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जा रही है।


माननीय अध्यक्ष द्वारा मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की जा रही है, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा कार्यों की समीक्षा की जा रही है, वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा प्रतिवेदित किया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2018- 19 में मनरेगा के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 101% उपलब्धि हुई है। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2019- 20 अगस्त 2019 तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 118% मानव दिवस सृजित किया गया है, जॉब कार्ड धारियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु मनरेगा अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति दी जाती है।

जबकि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक शिवहर द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि पशुपालन विकास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014 एवं 15 के लिए एक आवेदन, वित्तीय वर्ष 2015- 16 के लिए 79 आवेदन ,वित्तीय वर्ष 2016 एवं 17 के लिए एक आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, वित्तीय वर्ष 2018 के लिए जनवरी 2019 में भेजे गए आवेदन में 17 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

प्रभारी जिला समन्वयक जिला जल एवं स्वच्छता समिति शिवहर के द्वारा प्रतिवेदित किया गया हैस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छता योजना अंतर्गत शिवहर जिला में 5 सितंबर 2019 तक प्रखंड बार शौचालय निर्माण का लक्ष्य एवं उपलब्धि संबंधित विवरण पेश की गई जिसमें 100% शौचालय बनाने का लक्ष्य बताया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 7 सितंबर 19 तक प्रतिवेदित विकास आयुक्त मोहम्मद वारिस खान के द्वारा किया गया है कि जिले मे इस योजना के तहत 4371 आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित था, जिसमें से 4209 स्वीकृत किए गए, प्रथम किस्त के रूप में 4180 लाभुकों को लाभ दिया गया, द्वितीय किश्त के तहत 3580 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया वही तृतीय किस्त के तहत 2829 लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिया गया। कुल मिलाकर 4371 लक्ष्य के विरुद्ध 2854 आवास पूर्ण होने की जानकारी दी गई है।


समेकित बाल विकास योजना के तहत पोषाहार योजना में 2 करोड़,75 लाख,75हजार 74 आवंटन के उपरांत 2 करोड़ 61लाख 29 हजार 725 रुपया की खर्च की गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत छात्रवृत्ति भुगतान की स्थिति की प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सदन को बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन के तहत 1528 छात्रों ने आवेदन दिया है ,जिला से सत्यापित आवेदनों की संख्या 1431 है जबकि लाभांवित छात्रों की संख्या 982 है जिसमें से 1274 आवेदन पत्रों की संख्या को निष्पादित कर दिया गया है। इस तरह सभी अन्य विभागों विभागों की समीक्षा की जा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=jYmCSChuC3I&t=13s

शिवहर से मोहम्मद हसनैन

About News10India

Check Also

उपस्थिति भले कम हो लेकिन सवाल पूछने में टॉप टेन बिहारी सांसद बन गए अजय मंडल

बिहार से लोकसभा में माैजूदगी दर्ज कर रहे सांसदों की एक रिपोर्ट सामने आई है। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com