देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम सियासी दलों में जोरदार जुबानी जंग चल रही है। वहीं बीजेपी ने इन राज्यों में प्रचार की कमान अपने स्टार प्रचारकों को सौंपी हुई है। एक तरफ बंगाल और असम में बीजेपी के प्रचार की अगुवाई खुद पीएम मोदी और अमित शाह कर रहे हैं तो वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक के तौर पर चुनावी रण में उतरे हुए हैं। पहले बंगाल और असम में विरोधियों पर निशाना साध चुके सीएम योगी ने आज केरल में एक के बाद एक रोडशो किए। इस दौरान सीएम योगी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा है। सीएम योगी ने केरल के कझककोट्टम में रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ ने सीएम योगी आदित्यनाथ का जोरदार स्वागत किया।
सीएम योगी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कई दशकों से हम देख रहे हैं 5 वर्ष के लिए UDF आता है। 5 वर्ष के लिए LDF आता है। परन्तु दोनों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, दोनों भ्रष्ट हैं। इन दोनों के केरल की आस्था के साथ खिलवाड़ भी किया है। केरल में NDA की सरकार का गठन एकमात्र विकल्प है।
वहीं इससे पहले सीएम योगी ने केरल के अदूर में भी रोड शो किया है। केरल की जनता ने बारी-बारी से UDF और LDF को समर्थन दिया। लेकिन दोनों ने हमेशा केरल की जनता के साथ विश्वासघात किया। विकास के नाम पर मुस्लिम लीग और कांग्रेस का गठबंधन केरल की सुरक्षा के साथ धोखा कर रहा है। LDF, PFI और SDPI के साथ मिलकर केरल के साथ विश्वासघात कर रहा है।
सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। इससे पहले बिहार, बंगाल, असम में भी सीएम योगी विरोधियों पर निशाना साधते दिखे हैं। अब पहली बार बीजेपी की तरफ से सीएम योगी की छवि को दक्षिण के राज्यों में भी भुनाने की कोशिश शुरू की गई है। सीएम योगी ने इसी कड़ी के तहत तमिलनाडु और केरल में भी प्रचार किया है।