Breaking News
Home / ताजा खबर / तेजस्वी के वार पर नीतीश का पलटवार, पूछा-कोरोना संकट में कहां छिप गए थे?

तेजस्वी के वार पर नीतीश का पलटवार, पूछा-कोरोना संकट में कहां छिप गए थे?

बिहार चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल एक दूसरे पर लगातार तीखे निशाने साध रहे हैं। लेकिन आरजेडी और जेडीयू नेताओं के बीच जुबानी जंग कुछ ज्यादा ही तीखी चल रही है। इसी कड़ी में एक इंटरव्यू के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एक फैक्ट्री तक नहीं लगा पाए, वो थक चुके हैं औऱ बिहार के लिए उन्होंने अभी तक कुछ नहीं किया है। तेजस्वी के तीखे तंज के बाद अब नीतीश कुमार ने भी उनपर पलटवार किया है।

मुजफ्फरपुर में एक रैली के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि पहले तेजस्वी यादव जनता को बताएं कि वो कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन के दौरान कहां थे? कहां भाग गए थे? उस दौरान कहां भागे रहते थे? दिल्ली में किसके यहां रहते थे। कोई नहीं जानता है। सबको बताइए। कहीं किसी को मालूम है कि किसके यहां रहते थे?

नीतीश कुमार ने तेजस्वी का नाम तो नहीं लिया लेकिन निशाना साधने के लिए इशारों इशारों में कई वार कर दिए। नीतीश कुमार ने कहा कि कोई शख्स अपने माता-पिता की जगह लेने का कोशिश कर रहा है। इन लोगों को कल मौका मिला तो था लेकिन इन्होंने क्या किया। ना किसी चीज का ज्ञान है औऱ किस चीज का अनुभव है? हमें आप लोगों ने केंद्र हो या राज्य जहां जिम्मेदारी दी है वहीं मन लगाकर काम किया है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार में अपराध पर काबू करके कानून का राज लेकर आए। सड़क-बिजली, किसानों के खेत तक पानी की व्यवस्था की। प्रदेश में जंगल राज था, उसे खत्म किया औऱ कानून व्यवस्था कायम की। अब विकास हो रहा है। तो हम क्या थक गए हैं?

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की विकास दर पहले कहीं ज्यादा बेहतर हो चुकी है। बिहार में महिलाओं को सम्मान मिला, जो ये 15 साल में नहीं कर पाए वो हम पिछले 10 सालों से लगातार करते आ रहे हैं।

नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सरकार ने अपने अलावा किसी का विकास नहीं किया। बेटा-बेटी, घर-परिवार का विकास किया। 5 साल झारखंड को अलग होने के बाद भी इनकी सरकार थी. तब भी कुछ नहीं किया.

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply