बिहार में विधानसभा चुनाव में अभी समय है। लेकिन, तमाम पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है। फिलहाल बिहार में अभी NDA की सरकार है और भाजपा और जदयू के मुख्य घटक है जिनके बीच वैसे तो सब सही लगता है लेकिन कभी-कभार किसी मुद्दे को लेकर बहस हो जाती है। जिसके बाद दोनों में अनबन भी कई बार देखने को मिला। ख़बरें आ रही है कि अब दोनों में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए अब तक एकमत नहीं है।
तो वहीं भाजपा नेता संजय पासवान ने बयान देते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम की कुर्सी को काफी लंबी से संभाल रखे है। नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलता है, इसीलिए नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी खाली कर भाजपा को दे देनी चाहिए।
उनके इस बयान पर जदयू के निखिल मंडल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘सीएम पद के कैंडिडेट तो नीतीश कुमार ही रहेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा होगा। किसी के कहने से कुछ नहीं होता, नीतीश कुमार को बिहार की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है।’
जिसके बाद जदयू के संजय सिंह ने संजय पासवान के जवाब में कहा कि ‘आपका ज्ञान सुना लेकिन, आश्चर्य इस बात का हुआ कि 2015 में आपका है यह ज्ञान कहां था। आप के कहने या न कहने से कुछ भी नहीं होता। नीतीश कुमार जी का कद जानना है तो आपको आपकी पार्टी के ही नेता बता देंगे।’
https://www.youtube.com/watch?v=jYmCSChuC3I