सेंट्रल डेस्क रूपक J – आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पीएम मोदी ने सभी सेलिब्रिटी को ट्वीट करके आग्रह किया है कि जनता को चुनाव के प्रति रुझान पैदा करें । साथ में उन्होंने सभी सेलिब्रिटी को टैग करके अपनी बातें रखी ।
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और करण जौहर को टैग करते हुए अपील की ‘आने वाले चुनावों में भागीदारी बने और जागरूक फैलाएं क्योंकि यह अपने लोकतंत्र से प्यार की बात है तथा इसे मजबूत बनाने में साथ दें।’
वहीं सलमान और आमिर खान को टैग करके कहा ‘यही वक्त है अपने अंदाज में यूथ को मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि हम अपना डेमोक्रेसी और अपना देश को मजबूत बना सके।’
अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को पीएम ने एक ही ट्वीट में लिखा ‘आप लोगों की वोट की ताकत जबरदस्त है हम सभी को इसकी अहमियत के बारे में जागरूकता लाने की जरूरत है थोड़ा काम कीजिए और वोटिंग को सुपरहिट बनाइए।’
पीएम ने दीपिका पादुकोण,आलिया भट्ट और अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया कि ‘लोगों को मतदान के लिए बड़ी तादाद में अपील करें क्योंकि आप लोग की संदेश का पॉजिटिव असर हज़ारों लोगों पर पड़ेगा।’
वहीं पीएम यंग जनरेशन के एक्टर रणवीर सिंह,वरुण धवन और विकी कौशल को टैग करते हुए लिखा ‘मेरे दोस्तों आप के कई नौजवान प्रशंसक हैं अब वक्त और टाइम आ गया है मतदान के लिए अपने नज़दीक़ी बूथों पर आने के लिए पूरा जोर दिखाएं।’
इस ट्वीट में खास बात यह रही कि मोदी ने अपने ट्वीट को दिलचस्प बनाने के लिए कलाकारों की फिल्में के नाम और लोकप्रिय पंच लाइंस का इस्तेमाल किया है।
https://youtu.be/g98zaMxDj08