Breaking News
Home / छात्र के विचार / न्यूक्लिएस एजुकेशन का मोटीवेस्नल सेमिनार में दिखा छात्रों का जलवा

न्यूक्लिएस एजुकेशन का मोटीवेस्नल सेमिनार में दिखा छात्रों का जलवा

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट-

दरभंगा मे हुआ Nucleus एजुकेशन का motivational सेमिनार।
कोटा की मशहूर कोचिंग संस्थान NUCLEUS EDUCATION का शहर के रामबाग फ़ोर्ट में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजीत हुआ जिसमें की Nucleus के डायरेक्टर तथा मोटिवेशनल गुरु अमरनाथ आनंद सर ने बच्चो को बोर्ड़ परीक्षा की तैयारी कैसे करे तथा परीक्षाओ मे सफलता हासिल करने के सूत्र बताएं साथ ही कक्षा 10 के बाद IIT की तैयारी कैसे करे तथा इसकी पढ़ाई के दौरान कोटा जाते समय किन किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहियेके बारे मे बताया!


साथ ही उन्होंने बताया की बिहार के विद्यार्थी मेधावी तो है परन्तु सही मार्ग दर्शन ना मिलने से वो आपने लक्ष्य को प्राप्त नही कर पाते हे । NUCLEUS EDUCATION का उदेश्य ऐसे सभी बच्चो को मार्ग दर्शन प्रदान करना है। संस्था के मयंक जोशी सर ने बताया पुरे बिहार में चार जगहों पर सेमिनार आयोजीत की गई जिसके लिए संस्था की पूरी टीम ने दिन रात मेहनत करके इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया।

About News10India

Check Also

पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई

यूपीएससी धोखाधड़ी के मामले में पूर्व आईएएस परीक्षु पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट …

Leave a Reply