Breaking News
Home / बिहार / झारखण्ड / दरभंगा / दरभंगा मैं पुलिस देती है भू माफियाओं को संरक्षण :पप्पू यादव

दरभंगा मैं पुलिस देती है भू माफियाओं को संरक्षण :पप्पू यादव

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट-

दरभंगा । सोमवार को जिला अतिथिगृह में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए । जन अधिकार पार्टी (लोक.) के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने कहा के बिहार में बढ़ रहे अपराध औऱ अफसरों का शराब माफ़िया ओर भू माफियाओं के गठजोड़ पर जताई । उन्होंने कहा के दरभंगा के सिंहवारा थाना के अफसर इंचार्ज इतने बेखोफ है के एसएसपी के लिखित आदेश की भी अवेहलना करते है । तो वही भू माफियाओं को संरक्षण देते है। मौके पर जिलाध्यक्ष सह निवर्तमान पार्षद डॉ. अब्दुस्सलाम खान उर्फ मुन्ना खान के इलावा प्रदेश के पधादिकारी रमीज़ अली खान,चन्द्रकान्त सिंह यादव,पुतुन बिहारी,कुमार मिश्रा,असरारुल हक़ लाडले,सुनील कुमार पप्पू,प्रो.गंगा प्रसाद यादव,तथा युवा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ चुनमुन यादव ,नगर अध्यक्ष खलिकुजमा उर्फ पप्पू,युवा उपाध्यक्ष सह आई.टी.सेल जिलाध्यक्ष इस्माईल अख्तर,दलित प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष महेश पासवान,आईटी सेल नगर अध्यक्ष नौशाद अहमद,हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष मो.सनाउल्लाह खान,जाले प्रखंड अध्यक्ष अफ़ज़ल सिद्दीकी,मनीगाछी प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार यादव,सदर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव,जिला उपाध्यक्ष मो. ताशीन खां,मो. आरज़ू, पवन पासवान,काशिफ इक़बाल,युवा नगर अध्यक्ष मो.दिलशाद,मिनतुल्लाह अंसारी,मो.अरमान,मो.नाफ़िज़ खान,छात्र जिला परिषद के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष दीपक झा,जिला अध्यक्ष तौफीक खान,सोनू खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे ।

पार्टी के संरक्षक सह पप्पू यादव पर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जदयू छोड़कर फैसल रहमान आमिर,सैयद खलिकुजमा उर्फ पप्पू यादव एवं फ़िरोज़ ने जन अधिकार पार्टी की सदस्य्ता इनके समक्ष ले ली | पार्टी पर अपनी आस्था रखते हुए। मो. वाहिद, मोहन शर्मा,सय्यद अलकमा, सोनू कुमार,संजीव कुमार झा,अशहर ईमाम, नरेश कुमार यादव,शुशील कुमार मण्डल,मो.मुस्तकीम खां ने माननीय सांसद के समक्ष पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण कर ली| वही जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. अब्दुस सलाम उर्फ मुन्ना खान ने जिले में हो रहे जल संकट पर चिंता व्यक्त की और कहा कि हर घर जल नल बहुत बड़ा घोटाला है अगर वक़्त रहते नीतीश सरकार इसका संज्ञान नही लेती है तो इसके नतीजे अच्छे नही होंगे और पार्टी में आये तमाम क्रांतिकारी साथियों का हार्दिक स्वागत करती है और पार्टी को मजबूत करने की कष्ट और ईमानदारी के साथ अपना कर्तब्य निभाएंगे ।

About News10India

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com