बीते दिनों जहा पीएम नरेंद्र मोदी नवरात्रि के शुभ उपलक्ष पर माता कि आरती करते दिखाई दिए, तो वहीं कल रात्रि पीएम मोदी लालकिले की रामलीला से दूर द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला में शामिल हुए मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे तो वहीं यहां पर उन्होंने 107 फीट रावण के पुतले का दहन किया।
परंपरा के अन्तर्गत कहा जाए तो पीएम मोदी हमेशा लालकिले जाकर ही रावण दहन की परंपरा निभाते थे पर इस बार वह साधारण तौर तरीको से द्वारका में रावण दहन के लिए पहुंचे। यहीं मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ओर प्रवेश सिंह वर्मा भी नजर आए ।
दशहरा का मंचन जिसमें रावण पर तीर चलकर उसके दहन कि परंपरा होती है जो अलग अलग मंचन में भी नजर आता है। लेकिन, आज दिल्ली के द्वारका के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे और इस परंपरा को निभाते नजर आए पीएम मोदी ने वहा पहुंचकर भगवान हनुमान ओर राम दरबार की पारंपरिक तौर तरीको से पूजा की तो वहीं दूसरी और कुंभकरण के पुतले का दहन करके रावण के पुतले का दहन किया।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=arzxFPrw7lY&t=7s