नए साल के मौके पर पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में चार रुपये का इजाफा किया जिसके बाद उन पर विपक्ष का गुस्सा फूट पड़ा विपक्ष ने कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान पर ‘पेट्रोल बम’ गिराकर नए साल का जश्न मनाने के बजाय अपने पद से इस्तीफा दे देते. वही पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने अलग-अलग बयानों में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत बढ़ाने के सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा ‘दुनियाभर की सरकारें कीमतों में कमी लाकर त्योहारों का जश्न मनाती हैं, लेकिन इसके उलट इमरान नियाजी ने जनता पर महंगाई का बम गिरा दिया है.’ पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ आगे कहा, प्रधानमंत्री इमरान को अपनी अक्षमता की वजह से जनता को सजा देने के बजाय पद छोड़ देना चाहिए. शाहबाज को उम्मीद थी कि नया साल जनता को महंगाई, आर्थिक व्यवधान, भूख, बीमारियों और अन्याय से मुक्ति दिलाएगा लेकिन इमरान सरकार ने इसके उलट काम किया
पाकिस्तान सरकार पर तंज कसते हुए बिलावल ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि इमरान खान का नागरिकों को नए साल का तोहफा है और महंगाई को खत्म करने का एकमात्र तरीका पीटीआई सरकार की सत्ता से विदाई है इसके अलावा पीपीपी अध्यक्ष ने कहा, इमरान खान ने दावा किया कि 2021 समृद्धि का साल होगा, लेकिन 2022 आ गया है, उनके दावे कहां गए? उन्होंने कहा कि देश में पीटीआई के कार्यकाल के एक साल पहले की तुलना में अधिक महंगाई देखी गई, लेकिन वे पिछली सरकारों को दोष देना जारी रख हुए हैं और उन्हें अक्षम के रूप में चित्रित करने का प्रयास करते हैं बता दें कि बिलावल ने दावा किया कि पीपीपी ने दुनिया के इतिहास में सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना किया, लेकिन नागरिकों को महंगाई का खामियाजा नहीं उठाने दिया.
पेट्रोल के दामों पर 144 रुपये की बढ़ोतरी होने पर पीपीपी अध्यक्ष ने इमरान सरकार से गुजारिश कर कहा की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को घटाया जाए इसके अलावा बिलावल ने कहा कि महंगाई को समाप्त करने का एकमात्र तरीका इमरान खान को बाहर करना है. नए साल की संध्या पर इमरान सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में चार रुपये का इजाफा किया. इसके बाद पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम प्रतिलीटर 140.82 से 144.82 पाकिस्तानी रुपये हो गए. इसके अलावा, केरोसिन के दाम में भी 3.95 रुपये की बढ़ोतरी हुई है पहले से ही महंगाई झेल रही जनता की मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई