Breaking News
Home / ताजा खबर / साउथ चाइना के समंदर में मिला तैरता हुआ लावारिस युद्धक टैंक

साउथ चाइना के समंदर में मिला तैरता हुआ लावारिस युद्धक टैंक

इस समय जब सारी दुनिया कोविड के चलते तनाव में हैं और चीन सबकी आंखों की किरकरी बना हुआ है. ऐसे में साउथ चाइना सी के संवेदनशील इलाके में समंदर में तैरते मिले एक युद्धक विमान ने सबके होश उड़ा दिए हैं बता दे की इस टैंक का फुटेज जब इंडोनेशिया में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब वहां की सेना के अधिकारियों को सामने आकर यह बताना पड़ा कि इस चीज से किसी को खतरा नहीं है

18 दिसंबर को पहली बार इंडोनेशिया अथॉरिटीज ने इस तैरते हुए टैंक को साउथ चाइना सी में देखा. उसने यह जानने की कोशिश भी की कि यह चीज क्या है और किस की है लेकिन जब उसे कुछ समझ में नहीं आया तो वह अपने साथ इसे खींचकर भी ले गई. यह एक डमी कॉम्बेट व्हीकल था जिसमें यूएस आर्मी के एम1 अबराम्स बैटल टैंक और चाइनीज टाइप 15 जैसे हल्के टैंक के फीचर देखे गए वही सबसे पहले इस टैंक को 18 दिसंबर को तेल के कुएं खोदने वाले वर्करों ने देखा था

रिपोर्ट के मुताबिक , टैंक की तरह नजर आने वाली यह चीज इंडोनेशिया की समुद्री सीमा में नजर आई जिसके बाद यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद इंडोनेशिया आर्मी के मेजर सोल जामले को यह अनाउंसमेंट करना पड़ा कि यह चीज खतरनाक नहीं है

About Swati Dutta

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com