लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो गया। 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर कुल 1279 उम्मीदवार मैदान में थे। आयोग ने कहा कि अगर छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
वहीं बात करें अगर त्रिपुरा की तो पहले फेज के मतदान के दौरान त्रिपुरा में केवल एक सीट पर मतदान संभव हो पाया था। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 11 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान के दौरान त्रिपुरा में झड़प देखने को मिला। जिसके बाद चुनाव आयोग त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा मतदान करने का आदेश जारी किया है।
आपको बता दें कि 11 अप्रैल को सम्पन हुए त्रिपुरा मतदान के दैरान माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने सत्तारुढ़ भाजपा पर हिंसा और धांधली होने का आरोप लगाते हुए पुनः चुनाव आयोग से मतदान करने हेतु अपील की । जिसके बाद चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट माँगा। रिपोर्ट के अनुसार त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्रों पर अशांति पाया गया। आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मतदान रद्द कर वहां 12 मई को फिर से मतदान कराने का आदेश जारी किया है।
हालांकि भाजपा ने माक्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के आरोप को खारिज कर बकवास और झूठा करार दिया।