AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोला है, उन्होंने रविशंकर प्रसाद के उस बयान को लेकर उनपर हमला बोला जिसमें रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि “बीजेपी ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ संविधान का प्रकाशन किया होता तो चारों तरफ हल्ला मच जाता“।
असदुद्दीन ओवैसी ने इसका पलटवार करते हुए कहा की सर आप कानून मंत्री हैं, कम से कम आपको हमारा संविधान खोल कर देखना चाहिए था कि हमारे संविधान का मसौदा तैयार करने वालों ने हमारी विविधता का जश्न मनाया था, सिर्फ हिंदू देवता ही नहीं, बल्कि टीपू सुल्तान, शिवाजी, अकबर, गुरु गोविंद सिंह और गांधीजी का भी चित्रण किया गया था।
आपको बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा था कि अगर बीजेपी ने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों के साथ संविधान का प्रकाशन किया होता, तो चीख-पुकार मच जाती लेकिन 1950 में इसे अनुचित नहीं माना गया।
रवि शंकर ने बीजेपी की नगर इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय एकता मिशन’ को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा, मान लीजिए अगर आज हम संविधान का प्रारूप तैयार करते और इन तस्वीरों को उसपर चित्रित करते तो चीख-पुकार मच जाती और यह कहा जाता कि भारत हिंदू राष्ट्र बन रहा है और धर्मनिरपेक्षता को खत्म किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा की हमारे संविधान निर्माताओं ने देश को धर्मनिरपेक्ष नहीं कहा क्योंकि वे जानते थे कि देश की आत्मा धर्मनिरपेक्ष है, जैसे ऋग्वेद कहता है कि सत्य एक है लेकिन विद्वान उसे अलग-अलग तरीके से परिभाषित करते हैं।
Written By: Deepak Khambra
https://www.youtube.com/watch?v=pvWrUK0F2bc&t=65s