केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 को हटाने के फ़ैसले के खिलाफ़ पकिस्तान ने इसका विरोध करते हुए सयुंक्त राष्ट्र परिषद् में अपील की थी। जिसके ज़वाब में मौजूदा अध्यक्ष देश ‘पौलैंड’ ने पाकिस्तान से द्विपक्षीय हल निकालने को कहा है।
भारत भी कश्मीर को द्विपक्षीय मामला मानता है। तो वही पकिस्तान इस मसले पर अंतराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है। ज्ञात हो कि पकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से अनुछेद-370 को हटाए जाने के विरोध में भारत से सभी प्रकार के व्यापारिक संबंध भी खत्म कर दिए है।
बता दें कि UNSC के मौजूदा अध्यक्ष देश पौलैंड से पहले UNSC स्थाई सदस्य रूस ने भी इस मुद्दे पर भारत का पक्ष लिया था। रूस ने कहा था कि यह फ़ैसला “भारतीय गणराज्य के संविधान के दायरे के भीतर” लिया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=zJKgdyNQ83A
Written by- Mansi